कोर्स-1 पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा
आपने पहला कोर्स(पाठ्यचर्या एवं समावेशी कक्षा) पूरा कर लिया है और लास्ट में प्रश्नोत्तरी कर रहे है और सभी प्रश्नोत्तरी करने के बाद जब Submit करते है तो आप देखते है कि आपका स्कोर 60% से कम है तो ऎसी स्थिति में घबराने या परेसान होने की जरूरत नही है, सबमिट करने के बादRedo का ऑप्शन रहता है इस Redo के बटन पर क्लिक करके पुनः जिन प्रश्नों के उत्तर आपने गलत दिए है, उसे सही कर सकते है, और 60% या ज्यादा मार्क कर सकते है।
क्योंकि विभागीय निर्देशानुसार 60% से कम स्कोर नही होना चाहिए।
- निष्ठा प्रशिक्षण में कुल 18 कोर्स होंगे जो 16-10-2020 से 15-01-2021 तक चलेंगे ।
- पंद्रह-पंद्रह दिवस की अवधि में तीन-तीन कोर्स आएंगे, जिसे निर्धारित 15 दिनो की अवधि में ही पूर्ण करना होगा। अगर एक बार कोर्स छूट गया उसे निर्धारित पंद्रह दिन के बाद पूरा नहीं कर पाएंगे। अतः निर्धारित समय सीमा में कोर्स पूरा करें।
- सभी कोर्स (18) दीक्षा एप पर आएंगे, कोर्स लिंक जिला प्रोग्रामर के माध्यम से बीआरसीसी,ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर के माध्यम से जन शिक्षक तथा जन शिक्षक के माध्यम से प्रत्येक शिक्षक को भेजी जाएगी। साथ ही कोर्स की लिंक डिजिलेप ग्रुप के माध्यम से भी प्राप्त होगी।
- प्रत्येक कोर्स की अवधि तीन से चार घण्टे की होगी ।
लगभग पांच कोर्स पेडोगोजी से संबंधित हैं,बाकी सामान्य विषयों पर जो इस प्रकार से हैं-
- जेनेरिक विषय - 3
- शैक्षणिक रणनीतियां - 3
- विशिष्ट शिक्षा शास्त्र - 6
- स्कूल नेतृत्व - 6
कोर्स करते समय आप एक डायरी तैयार कर लें और हर कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु भी नोट करते जाएँ।
- यह अत्यन्त महत्वपूर्ण होगा कि प्रत्येक कोर्स से क्या सीखा, उसे अपने बच्चों और कक्षा तक कैसे ले जाएंगे?
- प्रत्येक कोर्स के बाद एक पोस्ट टेस्ट आयोजित होगा और सभी 18 कोर्स करने के पश्चात जनवरी 2021में आनलाइन कम्पीटेंसी टेस्ट आयोजित होगा जिसमें 60% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है। ऑनलाइन कंपीटेंसी टेस्ट में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले को ही "निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र" एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- कोर्स करने से जो भी ज्ञान या कौशल आप प्राप्त करेंगे, उनका प्रयोग कक्षाओं में करने से ही लर्निंग आउट कम्स प्राप्त होंगे ।
- सभी 18 कोर्स पूर्ण होने के बाद इनकी एंट्री ई-सर्विस बुक में होगी।
- जो लोग वीडियो फारवर्ड कर कोर्स निर्धारित समय के पूर्व कर लेते हैं, ऐसे शिक्षकों की संख्या 6 से 10 प्रतिशत है और अगर निष्ठा कोर्स में भी ऐसा किया जाता है तो उन शिक्षकों पर कार्यवाही होगी। ऐसे जिले रीवा, धार, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी इत्यादि हैं। अन्य जिले भी समीक्षा करें।
- कोर्स पूरा करने में जो डाटा कन्ज्यूम होगा उसके लिए प्रत्येक शिक्षक के खाते में 1000 रुपया 10 से 15 दिन में जमा हो जाएगा ।
- भविष्य में इन 18 कोर्स करने की समीक्षा की जायेगी व इनके परिणाम के आधार पर आपका भविष्य तय होगा। अतः इसे गंभीरता से लें।
- यह कोर्स जिले में पदस्थ सभी मॉनिटरकर्ता अधिकारी व कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।
- जिले में डाइट प्राचार्य इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा तकनीकी नोडल अधिकारी प्रोग्रामर जिला शिक्षा केंद्र रहेंगे। इसी प्रकार , ब्लॉक में BRCC और जनशिक्षा केंद्र पर जनशिक्षक नोडल अधिकारी रहेंगे ।
- कोर्स से सम्बंधित कोई भी परेशानी आने पर आप इनमें से किसी भी नोडल अधिकारी अथवा ब्लॉक के MIS कोआर्डिनेटर से सम्पर्क कर लेवें, जो विकासखंड के तकनीकी नोडल अधिकारी हैं। इसके लिए आपको एक ई मेल आईडी भी प्राप्त होगी जिस पर आप अपनी समस्या भेज सकते हैं।
धन्यवाद
0 Comments