TET/CTET को लेकर NCTE का बड़ा फैसला सी टी ई टी की वैधता जीवनभर मान्य

TET/CTET की वैधता को लेकर NCTE का बड़ा फैसला

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी बी एस ई) की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की वैधता सात साल से बढ़कर आजीवनभर कर दी गई है।

इसका ऐलान राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) ने 29 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम 50 वी आम सभा की बैठक में किया। इस महत्वपूर्ण निर्णय से उत्तर प्रदेश के शिक्षक बेरोजगारों को काफी हद तक  लाभ होगा

👇👇

NCTE की ओर से 13 अक्टूबर को जारी सूचना में कहा गया कि आने वाले समय होने वाली CTET परीक्षा सर्टिफिकेट की वैधता आजीवनभर होगी। अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि UPTET जिसकी वैधता पांच वर्ष (साल) है। CTET को देखते हुए उत्तर प्रदेश में UPTET की मान्यता को बढाकर आजीवन करने की माँग उठ सकती है

CBSE CTET परीक्षा साल में दो बार होती है - 

CBSE हर साल दो बार CTET परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा साल के जुलाई व सितम्बर माह में होती  है। 
CTET प्रथम पेपर - कक्षा एक से पांच तक शिक्षक बनने के लिए 
CTET द्वितीय पेपर - कक्षा छ: से आठ तक शिक्षक बनने के लिए 
परीक्षा में उत्तीर्ण  उम्मीदवार शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होते हैं


Post a Comment

0 Comments