Online Nishtha Training 16 अक्टूबर 2020 से ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स लिंक और मार्गदर्शिका देखें।

सभी BEO,BSA, SRG, ARP, DIET प्राचार्य, DIET मेंटर,
निष्ठा एडमिन, शिक्षक संकुल एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें

निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 16 October 2020 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया जा रहा है । इस क्रम में पहला Module 16 अक्टूबर से Live किया जा रहा है, इसके साथ ही दूसरा एवं तीसरा module क्रमवार 20 october तक live कर दिए जाएंगे।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-

निष्ठा कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं- Nishtha Training

  • कक्षा एक से आठ तक समस्त शिक्षकों एवं सभी अकादमिक अधिकारियों के लिये है.
  • प्रशिक्षण का समय अवधि- अक्टूबर - जनवरी.
  • 18 गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण माड्यूल NCERT द्वारा तैयार, एक माड्यूल पूरा करने के लिए न्यूनतम अवधि 3-4 घंटे का समय देना होगा.

निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण के प्रमुख उद्देश्य NISHTHA on DIKSHA

  • देश भर के शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों का सतत व्यावसायिक विकास करना है।
  • विभिन्न गुणवत्ता वाले शिक्षण संसाधनों तक पहुँच प्रदान करना जो शिक्षकों को बच्चों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिल सके।
  • बच्चों के संदर्भों के लिए संसाधनों को बनाने और साझा करने के लिए प्रमुख संसाधन व्यक्तियों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को सशक्त बनाना है |
  • निरंतर फॉलोअप, सहयोग और समर्थन प्रदान करना है |

पहला Module 1 (दीक्षा Link) को देखने के लिए क्लिक करें

वीडियो लिंक (Video Link) को देखने के लिए क्लिक करें

More Job

Post a Comment

0 Comments