उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 24 मार्च तक बढ़ाई गई

 उत्तर प्रदेश  बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 24 मार्च तक बढ़ाई गई


लखनऊ - उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 24 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि अभी तक आवेदन की अंतिम तारीख 15 मार्च थी लेकिन अभ्यर्थियों की कम संख्या को देखते हुए तारीख बढ़ा दी गई है।

वहीं, आवेदन करने में अभ्यर्थियों को कई तरह की समस्याएं आ रही थीं। विवि द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर अभ्यर्थियों ने समस्याएं बताई थीं।

आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई थी। 19 मई को प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। अभी तक 3,35,543 छात्रों ने पंजीकरण कराया है लेकिन शुल्क जमा कर आवेदन पक्का करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महज 1,58,617 है।

गत वर्ष करीब 4,32,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बीएड की राज्य प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि छात्रों द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर बताई गई समस्याओं के आधार पर फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन बनाया गया है, जिससे संबंधित उत्तर भी दिए गए हैं।

इसमें ईडब्लूएस प्रमाण पत्र, स्नातक अंतिम वर्ष के अंक, रोल नंबर आदि से संबंधित जानकारी दी गई है। विवि ने इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। वहीं आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी अभ्यर्थी लिंग, परीक्षा केंद्र, विषय वर्ग और भरांक में संसोधन कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments