Aadhar Card status आधार कार्ड स्टेटस check online Uttar Pradesh

Online Aadhar Card Status l UIDAI .gov.in up Check Your Aadhar Status: आधार कार्ड का महत्व आपको अच्छे से पता होगा। यदि अपने भी आधार कार्ड के लिए आवेदन या करेक्शन करवाया है तो आप नीचे दिए तरीकों का उपयोग करके अपने आधार कार्ड की स्तिथि का ऑनलाइन जाँच कर सकते हैं। 

कई तरीके हैं जिसके द्वारा आप आधार कार्ड की स्तिथि की जाँच ऑनलाइन कर सकते हैं। 

आधार कार्ड नामांकन या करेक्शन के बाद आवेदक को नामांकन पावती पर्ची प्राप्त होती है। यह नामांकन संख्या जोकि आवेदक की पावती पर्ची पर लिखी होती है। उसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। 

आधार कार्ड स्टेटस चेक Aadhar Card Status Check 2020

आधार कार्ड नामांकन हो जाने के बाद आप आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप आधार कार्ड नामांकन संख्या का उपयोग करके आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।  और भी तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है। वह तरीके नीचे दिये गये हैं। 
  • Check Aadhar Card Status throught UIDAI Portal
  • Check Aadhar Card Status with Enrollment Number
  • Check Aadhar Card Status throught Mobile
  • Check Aadhar Card Status throught SMS
  • Check Aadhar Card Status throught Enrollement Center Or CSC Center
Also Read - आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

How to Check Aadhar Card Status throught UIDAI Portal 

UIDAI पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड स्थिति की जांच कैसे करें- Aadhar Card का स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका है। नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें। 
  1. सबसे पहले आधार कार्ड की Official Website पर जाएं। 
  2. अब आपको होम पेज पर दिए Get Aadhar में Check Aadhar Status पर क्लिक करें।
  3. अब पावती पर्ची पर दिए नामांकन संख्या, दिनाँक, समय व कैप्चर को दर्ज करे। यह सभी डिटेल्स आपको आधार कार्ड नामांकन या करेक्शन कराते समय प्राप्त स्लिप (पावती पर्ची) पर लिख मिलेगा। 
  4. अब आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
इस तरह आधार कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आपको कहीं चल कर जाने की जरुरत नही पड़ेगी। ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप पर देख सकते हैं। 

How to Check Aadhar Card Correction/ Update Status throught UIDAI Portal 

UIDAI पोर्टल के माध्यम से आधार कार्ड करेक्शन/ अपडेट स्थिति की जांच कैसे करें- Aadhar Card करेक्शन का स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका है। नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें। 
  1. सबसे पहले आधार कार्ड की Official Website पर जाएं। 
  2. अब आपको होम पेज पर दिए Update Your Aadhar  में Check Aadhar Update Status पर क्लिक करें।
  3. अब पावती पर्ची पर दिए नामांकन संख्या, दिनाँक, समय व कैप्चर को दर्ज करे। यह सभी डिटेल्स आपको आधार कार्ड नामांकन या करेक्शन कराते समय प्राप्त स्लिप (पावती पर्ची) पर लिख मिलेगा। 
  4. अब आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
इस तरह आधार कार्ड का करेक्शन/अपडेट स्टेटस देखने के लिए आपको कहीं चल कर जाने की जरुरत नही पड़ेगी। ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप पर देख सकते हैं। 

Aadhar Card Enrollment No., Date, Time आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर, दिनाँक, समय



आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर, डेट और समय आपको कहाँ देखने को मिलेगा
ऊपर दिए हुए फोटो में आपको फोटो के बाये तरफ जहाँ पर लाल अंडर लाइन किया हुआ है वह आपका Enrollment No./नामांकन संख्या है। जैसा की आपको वहां पर लिखा हुआ दिख रहा होगा। ठीक इसके आगे जोकि अंडर लाइन है वहां पर आपको Date/दिनाँक व Time/समय देखने को मिलेगा 

अगर आपका कोई सवाल है या किसी प्रकार की आधार कार्ड सम्बंधित समस्या आ रही है तो कमेंट करे 

प्राप्त जानकारी अच्छी लगी हो तो 👇Share👇करना न भूले

Post a Comment

0 Comments